Abhi Bharat

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की निंदा की

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/PaVR9KPTosw

जम्मू-कश्मीर के अवंतिपाेरा हाईवे पर सीआरपीएफ के काफिले पर हुये आतंकी हमले में जवानाें के शहीद होने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शाेक संवेदना जतायी है.

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस घटना से काफी मर्माहत हैं. मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले की कड़ी शब्दाें में निन्दा की. उन्हाेंने वीर एवं कर्तव्यपरायण शहीद जवानाें के परिजनाें के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. उन्हाेंने कहा कि वीर जवानाें की इस शहादत काे हमेशा याद किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने इस आतंकी हमले में घायल जवानाें के शीघ्र स्वस्थ हाेने की भी कामना की है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर में गुरुवार को पूरी हमले से भी बड़ा आतंकी हमला हुआ. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने पुलवामा जिले के विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी. जिसमें कम से कम 30 जवान शहीद हो गए. इस आत्मघाती हमले में 45 से ज्यादा जवान घायल हो गए हैं. जिनमें 18 की हालत गंभीर बनी हुई है. विस्फोट की घटना श्रीनगर- जम्मू राजमार्ग पर अवंतीपुरा इलाके में हुई. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद डार के रूप में की है. विस्फोट में तीन अन्य वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. सभी घायल जवानों को उपचार के लिए बदामी बाग सैनिक छावनी स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

You might also like

Comments are closed.