पटना : यात्रियों से भरी बस पलटी, हाई टेंशन तार की चपेट में आने से 30 यात्री झुलसे, तीन की मौत

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/6eBembnSfgE
पटना से बड़ी खबर है. जहां यात्रियों से भरी बस पलटी मार जाने से हाई टेंशन तार की चपेट में आ गयी. जिससे बस में सवार 30 यात्री झुलस गए हैं वहीं तीन यात्री की मौत की सूचना है.
मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसा अगमकुआं के पास हुआ है. यात्रियों से भरी बस पटना के मीठापुर से समस्तीपुर जा रही थी. अगमकुआं के धनकी मोड़ के पास बस अनियंत्रित होकर खड्ग में पलट गई. वहीं पलटने के दौरान बस हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे बस में सवार 30 यात्रियों के झुलसने की खबर है. वहीं तीन यात्रियों की मौत हो गयी है.
घटना के बाद से मौके पर राहत और बचाव का काम जारी हो गया है. घायलो को एनएमसीएच और पीएमसीएच भेजा गया है.
Comments are closed.