पटना : भारत में ब्राजील के राजदूत एए कोरिया डो लोगो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की मुलाकात
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में भारत में ब्राजील के राजदूत एए कोरिया दो लोगो ने शिष्टाचार मुलाकात की. वहीं मुख्यमंत्री ने राजदूत एए कोरिया डो लोगो को अंग वस्त्र एवं करुणा स्तूप का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.
मुलाकात के क्रम में मुख्यमंत्री द्वारा ब्राजील के राजदूत को बिहार के सांस्कृतिक एवं पौराणिक धरोहरों के बारे में बताया गया. मुख्यमंत्री ने राजदूत को बिहार म्यूजियम, पटना म्यूजियम, वैशाली के बुद्ध संग्रहालय व बोधगया स्थित महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र के बारे में बताया. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में पशु विज्ञान महाविद्यालय की स्थापना की गई है. उन्होंने कहा कि ब्राजील भी पशुओं के उत्पादकता के उन्नत तकनीक के लिए प्रसिद्ध है. मुख्यमंत्री ने ब्राजील के शोध संस्थान बिहार के पशु विज्ञान महाविद्यालय के बीच ज्ञान का परस्पर आदान-प्रदान पर बल दिया. साथ ही ब्राजील के प्रतिनिधिमंडल को बिहार आने का आमंत्रण भी दिया.
वहीं मुलाकात के क्रम में गन्ना की खेती में उत्पादकता बढ़ाने के साथ-साथ बायोफ्यूल से संबंधित नए तकनीकों पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ वर्ष पूर्व राज्य सरकार द्वारा गन्ना से शत-प्रतिशत बनाने के संबंध में कानूनी प्रावधान करने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया था परंतु उस पर सहमति नहीं बनी. मुख्यमंत्री ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अब वक्त आ गया है कि सभी को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. वहीं डीएम ने अपनी महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. साथ ही जलवायु परिवर्तन के अनुकूल फसल चक्र अपनाने पर भी चर्चा की गई.
ब्राजील के राजदूत ने कहा कि कृषि एवं पशु विज्ञान के क्षेत्र में भारत और ब्राजील के बीच पारंपरिक तकनीक की संभावना है. आगामी समय में इन विषयों पर आपसी समझौते होने की संभावना है. साथ ही बिहार और ब्राजील के बीच कृषि विज्ञान के क्षेत्र में सहयोग की काफी संभावनाएं हैं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार व मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा उपस्थित रहें.
Comments are closed.