Abhi Bharat

पटना : मनोज तिवारी और रवि किशन के बाद अब कल्पना ने थामा भाजपा का दामन

अनूप नारायण सिंह

भोजपुरी गीत-संगीत को दुनिया के कोने कोने तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाने वाली भोजपुरी और असमी की प्रख्यात गायिका कल्पना पटवारी ने भाजपा की सदस्यता ले ली है. गुरुवार को पटना में आयोजित भाजपा के एक समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, रवि शंकर प्रसाद और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आदि नेताओं की मौजूदगी में भाजपा जॉइन किया.

वहीं राजनीतिक मंचो से हमेशा दूर रही कल्पना पटवारी ने www.abhibharat.com से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्रिया कलापो ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया. उनकी सोच देश को दुनिया मे सबसे आगे ले जाने की है. उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता होने के नाते वह अपनी कला से भाजपा के हित मे काम करूंगी.

बता दें कि कल्पना पटवारी एक लोक गायिका हैं. जो कि मूल रूप से आसाम के बारपेटा की रहने वाली हैं. कल्पना भोजपुरी के अलावा कई भाषाओं में गाना गाती हैं. हालांकि भोजपुरी भाषा प्रमुख माना जाता है. अब तक उन्होंने 30 भाषाओं में गाना गाया है. इसके अलावा कल्पना कई रियलटी शो में जज का भी काम कर चुकी हैं.

गौरतलब है कि भोजपुरी फ़िल्म जगत से मनोज तिवारी और रवि किशन दो बड़े दिग्गज पहले से ही भाजपा के सदस्य हैं. मनोज तिवारी तो दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जैसे बड़े पद को सुशोभित कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.