पटना : पंचायती राज और ग्राम कचहरी में महिला जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधियों के प्रवेश पर लगी रोक
अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)
सूबे के पंचायती राज विभाग ने पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरियों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों के स्थान पर विभागीय बैठकों में उनके प्रतिनिधियों के भाग लेने पर पूर्णतः रोक लगा दी है.
विभाग ने ये कड़ा फैसला मिल रही शिकायतों के मद्देनज़र लिया है. बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने एक पत्र के माध्यम से सभी जिले के पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त सह कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद् को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि ऐसी सूचना बारबार प्राप्त हो रही हैं कि किसी भी कार्य के लिए त्री स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं और ग्राम कचहरियों की निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों की कोई बैठक विभागीय स्तर पर बुलाई जाती है तो महिला प्रतिनिधियों की जगह उनके प्रतिनिधि बैठक में भाग लेते है.
प्रधान सचिव ने अपने पत्र के माध्यम से सख्त निर्देश दिया है कि किसी भी परिस्थिति में इन महिला प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि को भाग नही लेने दिया जाय. इसे कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
Comments are closed.