बाढ़ : सरेशाम अपराधियों ने किराना व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में बुधवार की शाम को बाढ़ स्टेशन जैसे भीड़-भाड़ इलाके में रेलवे परिसर में एक किराना व्यवसाई को पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे किराना व्यवसाय गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, किराना व्यवसाई खाना खाने दुकान बंद कर घर की तरफ जा रहा था. पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें किराना व्यवसाई घायल हो गया. चंद कदमों पर जीआरपी थाने की पुलिस ने गंभीर अवस्था में घायल किराना व्यवसाई को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
वहीं जख्मी किराना व्यवसाय की पहचान हो चुकी है. किराना व्यवसाई नंदकिशोर पंचशील नगर के रहने वाले हैं. जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को मिली परिजन रोते बिलपते तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. गोली लगने की सूचना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और पूरे व्यवसाइयों में डर का माहौल पैदा हो चुका है.
Comments are closed.