बाढ़ : पुलवामा घटना के विरोध में युवाओं ने पाकिस्तानी झंडे को पैरों से रौंद कर किया आग के हवाले
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/N33zvO09Scs
पुलवामा आतंकी हमला के विरोध में शुक्रवार को बाढ़ में युवाओं ने पाकिस्तानी झंडे को अपने पैरों के नीचे रौंद कर आग के हवाले कर दिया. इस दौरान युवाओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाए.
बता दें कि बाढ़ के हॉस्पिटल चौक के पास स्थानीय लोगों ने पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में अजहर महमूद का पुतला दहन किया और पाकिस्तान के झंडे जलाए और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान स्थानीय लोगों का गुस्सा देखने को मिला सभी स्थानीय लोग जवाबी कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस तरह की घटना का स्थानीय लोगों ने निंदा की.
वही बाढ़ के श्याम राज क्लासेस में स्कूली बच्चे सहित शिक्षक ने भी मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी और इस घटना कि जमकर निंदा की. वहीं बाढ कंप्यूटर ऑफ इंस्टिट्यूट में भी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. क्षत्रिय समागम में भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. अनुग्रह नारायण सिंह मैदान में शाम को प्रबुद्ध लोग एवं स्थानीय लोगों ने मिलकर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Comments are closed.