बाढ़ : नदी में नहाने के दौरान दो बहनों की डूब कर मौत
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में बुधवार की दोपहर बाढ़ थाना के सलालपूर गांव में दो चचेरी बहने गोगा नदी में नहाने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गयी जिससे दोनों की मौत हो गयी. दोनो चचेरी बहन निशा और विभा प्रतिदिन गोगा नदी में नहाने जाती थी.
बताया जाता है कि दोनों बहने निशा और विभा के नहाने के क्रम में छोटी बहन डूबने लगी जबकि बड़ी बहन को तैरना आता था वह उसे बचाने गयी तो वह भी गहरे पानी में चली गई. जिससे डूबने से दोनों की मौत हो गई. काफी समय तक दोनों बहन घर में नहीं होने के कारण परिजन जब खोजने गए तो कुछ लोगों ने बताया कि वह गोगा नदी में स्नान कर रही थी. उसके बाद गोगा नदी में गांव के स्थानीय लोगों द्वारा दोनों शव को खोजा गया. दोनो शव को खोजने में कई घण्टे लग गए.
प्रशासन को जैसे भी सूचना मिली बाढ़ सीओ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाएं, जहा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में स्थानीय पुलिस लग गई है. मृतको के पिता ने कहा कि दोनो प्रतिदिन नहाने के लिए जाती थी. वह एनटीपीसी में काम करते थे इसीलिए को सुबह ही एनटीपीसी काम करने के लिए चले जाते थे. दोनों निशा और विभा के डूबने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जबकि पूरे गांव में पूरा सन्नाटा छा गया है. निशा विभा की उम्र लगभग 12 और 14 वर्ष थी.
Comments are closed.