बाढ़ : अलग-अलग दो मामलों में तीन अपराधी गिरफ्तार, नकद रुपये के साथ देसी कट्टा व रिवाल्वर बरामद
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में सकसोहरा थाना पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में तीन अप्राधियोंनको गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नकद रुपयों के साथ हथियार भी बरामद किए गए हैं.
घटना की जानकारी देते हुए एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि सकसोहरा थाना के गश्ती दल ने गश्ती के दौरान एक बाइक पर जा रहे तीन लोगों को संदेह के आधार पर रोका बाइक रोकने के दौरान लोग भागने का प्रयास करने लगे. जिसमें एक भागने में सफल रहा और दो व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जांच के दौरान इनके के पास एक देसी कट्टा लगभग 18 हजार रुपया और दो मोबाइल बरामद हुए. विशेष जांच में यह पता चला कि दोनो शराब व्यवसायी हैं और शराब का बिक्री का पैसा उठा कर आ रहे थे. शराब के मामले में इन पर पहले से भी मुकदमा दर्ज है दो बार जल भी जा चुके हैं.
वहीं दुसरी और बाढ़ थाना क्षेत्र के अचूआरा गांव में कुछ अपराधी कर्मी ग्रामीणों को डराने धमकाने एवं भयभीत करने के उद्देश्य से से फायरिंग कर रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को दी गई. जब पुलिस वहां पहुंची तो अपराधी फायरिंग कर पुलिस को देख कर भागने लगे. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा भाग रहे एक अपराधी को पकड़ लिया गया, जिसके पास से एक पिस्टल बरामद हुआ. अपराधी सतेंद्र सिंह ग्राम फूलपुर थाना अथमलगोला का रहने वाला है जिसे जेल भेजा जा रहा है.
Comments are closed.