Abhi Bharat

बाढ़ : सेना में जाने के लिए युवक-युवतियों की दौड़ शुरू

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय के खेल मैदान में रविवार की सुबह राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सूबेदार मेजर नीरज सिंह के द्वारा सेना में जाने वाले युवक एवं युवतियों के लिए दौड़ और का आयोजन करवाया गया. इसमें युवकों में लगभग 300 युवकों ने फॉर्म भरा जबकि यूवती में मात्र 15 में फार्म भरा सभी लोगों को 50 की संख्या में दौड़ाया गया.

बता दें कि जो इसमें जो टॉप-5 रहेंगे उनका सेलेक्शन किया जा रहा है. इसके बाद लिखित परीक्षा होगी और 5 यूवक और तीन युवती का चयन होगा. जिसे इंडियन डिफेंस एकेडमी मुजफ्फरपुर में मुफ्त प्रशिक्षण, खानपान एवं रहने की व्यवस्था की जाएगी. यह प्रक्रिया हर महीने की जाएगी और सेना में जाने वाले युवक एवं युवती को प्रोत्साहित किया जाएगा. इस पहल के आसपास के लोगों ने भी काफी प्रशंसा की है. इस तरह के आयोजन से बाढ़ के युवाओं में सेना में जाने के जज्बे बढ़ेंगे और गरीब युवक एवं युवतियों को एक सहारा मिलेगा.

इस अवसर पर राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित सूबेदार नीरज कुमार सिंह ने कहा कि बाढ़ के युवाओं के बीच सेना में जाने का जज्बा को प्रोत्साहित और गरीब युवाओं को इससे मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि वह बाढ़ उन का निवास स्थान है. इसीलिए बाढ के लोगों के बीच उनका आस्था है और वह चाहते हैं कि बाढ़ के अधिक से अधिक युवाओं मिलिट्री पारा मिलिट्री में जाएं. उन्होंने कहा कि कई इंस्टीट्यूट जो इस तरह की तैयारी करते हैं.उनके पास चयनित छात्रों को भेजा जाएगा और उनकी रहने सहने खाने पीने की व्यवस्था उनके के द्वारा की जाएगी. यह प्रक्रिया चलती रहेगी उन्होंने कहा कि मिलिट्री और पारा मिलिट्री के अलावे स्टेट पुलिस और आरपीएफ के पैटर्न पर भी वह इस तरह का आयोजन करेंगे.

You might also like

Comments are closed.