बाढ़ : चोरी की सरिया और कोयला बरामद, ट्रक चालक गिरफ्तार
भारती कुमारी ‘पिंकू’
https://youtu.be/gNn1RmQvS6s
बाढ़ में सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर की गई छापामारी के दौरान चोरी का सरिया और कोयला बरामद किया गया.
बता दें कि सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सालिमपुर थाना के सुंदरपुर गांव में चोरी का सरिया डंप किए जाने की सूचना मिली थी. एएसपी के निर्देश पर सालिमपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने छापामारी की. छापामारी में 15 टन सरिया बरामद किया गया. जिसके बाद बरामद सरिया को जब्त कर लिया गया है. वहीं एक ट्रक को भी जब्त किया गया है और चालक को भी हिरासत में लिया गया है. सुंदरपुर का डोमना यादव और पंकज यादव की पहचान धंधेबाज के तौर पर की गई है.
चोरी के सरिया को डंप करने वाले गोदाम मालिक पंकज यादव ग्राम दीदारगंज, खलासी लल्लू राय और हेल्पर सौरभ कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पंकज यादव के ट्रक से ही चोरी का सरिया लाया गया था, बख्तियारपुर और सालिमपुर के इलाके में सरियों और कोयले की चोरी का खेल संचालित हो रहा था. पूर्व में भी सरिया और कोयला की चोरी के खेल में शामिल धंधेबाजों की गिरफ्तारी हुई थी. सालिमपुर थानाध्यक्ष को दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. पंकज यादव के गोदाम में चोरी का कोयला डंप किया गया था और वहां रखे कोयले को भी जब्त कर लिया गया है.
Comments are closed.