बाढ़ : अलाव के धुएं से दम घुटने से छः लोग बेहोश, एक बच्चे की मौत
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ थाना थाना क्षेत्र के गोसाई मोहल्ले में बुधवार की रात घर में आग जलाकर सोए एक ही परिवार के सात लोग बेहोश हो गए. बताया जाता है कि घर में एक ही खिड़की नहीं रहने के कारण आग से बना गैस बाहर नहीं निकल पाया. जिसके कारण एक ही परिवार के सभी लोग बेहोश हो गए. वहीं एक बच्चे की मौत हो गई. सुबह में आस पड़ोस के लोगों ने देखा तो आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का दल इलाजरत है.
लोगों ने बताया कि उनके घर में एक भी खिड़की नहीं थी. धुआं निकलने के लिए मात्र एक छोटा सा वेंटिलेटर था. घर को गर्म करके रखने के लिए अलाव जलाया गया था. अला जलाकर सभी लोग सो गए थे. एक बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
मानवता के आधार पर बाढ के निजी क्लीनिक के डॉ सियाराम सिंह और डाक्टर अंजेश कुमार सहित कई निजी क्लीनिक डॉक्टर आकर सभी के इलाज में लगे हुए हैं. वहीं सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर भी इलाज में लगे हुए हैं.
Comments are closed.