बाढ़ : बैंक से रुपया निकाल कर घर जा रहे व्यक्ति से लाखों की छिनतई

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में बुधवार की दोपहर में बाढ़ थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग स्कूल के पास एनएच 31 पर ऑटो पकड़ने के लिए इंतजार कर रहे एक व्यक्ति से अपराधी लगभग 2 लाख की छिनतई कर भाग गए.
बताया जाता है कि मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति घात लगाए हुए थे. जैसे ही पीड़ित एक सरकारी बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकले मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने दो लाख छीन कर फरार हो गए. अज्ञात व्यक्ति द्वारा अज्ञात वाहन से रुपए की छिनतई की गई.
कृष्ण मुरारी सिंह बिहारी बिगहा के रहने वाले हैं. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दी है. उन्होंने थाने में लगभग दो लाख की छिनतई की शिकायत की है. पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर कई लोगों से पूछताछ भी की. बाढ़ में इस तरह की घटनाएं से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. बाढ़ में अपराध की घटनाओं से लोगों को काफी परेशानी हुई है.
Comments are closed.