बाढ़ : रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने रेल थाना का किया निरीक्षण
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/0pBi6Qm3BjY
बाढ़ में शुक्रवार को रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने रेल थाना का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने लंबित कांडों का संज्ञान लिया. वहीं वांछित अपराधियों को पकड़ने का भी निर्देश दिया.
वहीं उन्होंने इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह को प्लेटफार्म के बाहर लग रहे जाम को निजात दिलाने के लिए निर्देश दिए. शराब माफियाओं के धर पकड़ का भी निर्देश दिया. वहीं पत्रकारो के सवालों पर उन्होंने कहा कि स्टेशन के बाहर लग रहे जाम को निजात के लिए आज बैठक में बात रखी गई है और इसके लिए उचित निर्देश थाना प्रभारी को दिया गया है. वहीं शराब माफिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस की मदद से कई जगह छापेमारी की जा रही है. वहीं रेल में अपराधिक घटनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि घटना होती है तो अपराधी पकड़े भी जाते हैं.
बता दें कि रेल एसपी अशोक कुमार सिंह एसपी बनने के बाद अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया गया है और शराब माफियाओं पर कई बार स्थानीय पुलिस के सहयोग लेकर छापेमारी भी की गई है.
Comments are closed.