Abhi Bharat

बाढ़ : कोलकाता से दरभंगा जा रही शराब की खेप को हाथीदह पुलिस ने पकड़ा

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ के हाथीदह पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता मिली जब रविवार की रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब को पकड़ा. 

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब मिलने का दौर जारी है. आज इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हाथीदह पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर 500ml की 400ml अफसर च्वाइस शराब बरामद की है. साथ ही एक नीला रंग का टैंपू भी जप्त किया है.

बताया जाता है कि बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह को मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली थी कि हाथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत टेंपू से भारी मात्रा में शराब ले जाया जा रहा है. सहायक पुलिस अधीक्षक ने सूचना प्राप्त होते ही हाथीदह थानाध्यक्ष को तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं हाथीदह थानाध्यक्ष ने तुरंत वाहन चेकिंग लगाया. इसके उपरांत पुलिस ने एक टेंपो जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यूबी 25एक्स 1207 है, को चेकिंग के दौरान पकड़ा. जिसमें से पुलिस ने 500ml का 400 पीस ऑफिसर चॉइस विदेशी शराब बरामद किया गया.

सत्यापन के क्रम में पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ किया गया तो उसने अपना परिचय मोहम्मद परवेज, पिता मोहम्मद हसन जान, मनकौली, नया टोला, वार्ड नंबर 13, थाना सिंघवारा, जिला दरभंगा बताया. उसने पुलिस को बताया कि शराब कोलकाता से दरभंगा ले जाया जा रहा था.

You might also like

Comments are closed.