बाढ़ : रेलवे चाइल्ड लाइन पटना द्वारा बाल शाखा जागरूकता अभियान आयोजित
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/yN-zQ6Vcplg
बाढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे चाइल्ड लाइन के बाल शाखा पटना के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया.
जागरूकता अभियान के माध्यम से सभी को बताया गया कि यदि आपको किसी भी रेलवे स्टेशन रेलवे में कोई भी बच्चा डरा हुआ, रो रहा अकेला बीमार गुमशुदा प्रतीत हो, कोई खोया हुआ, छोड़ा हुआ बच्चा आपको मिले या बच्चे मुसीबत में फंसे हो अथवा बच्चे को ऐसा समूह दिखाई दें जिसमें एक या अधिक व्यक्ति ले जा रहे हो तो कोई भी 1098 पर डायल कर सूचना दे सकते हैं. वहीं लगाओ नंबर 1098 चाइल्ड लाइन के साथ सिर्फ मुक्त में फोन लगाओ हर मुसीबत को दूर भगाओ का नारा लगाया गया.
बता दें कि रेलवे चाइल्ड लाइन पटना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित चाइल्ड लाइन सेवा 1098 रात दिन 24 घंटा मुक्त आपातकालीन राष्ट्रीय फोन सेवा है.
Comments are closed.