बाढ़ : धूमधाम से हुआ पुण्यार्क सूर्य महोत्सव का उद्घाटन, चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/bg52GRBD1zE
बाढ़ में कला संस्कृति विभाग (बिहार सरकार) के तत्वावधान में द्वापरयुगीन पुण्यार्क सूर्य मंदिर, पंडारक के प्रांगण में चार दिवसीय पुण्यार्क सूर्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ. दीप प्रज्वलन कर इस समारोह का विधिवत शुभारंभ माननीय विधान पार्षद नीरज कुमार ने किया.
इस अवसर पर साहित्यसेवी शिक्षक अमित कुमार, रंगनिर्देशक विजय आनंद, थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा, समाजसेवी भासो पहलवान के अतिरिक्त पुण्यार्क मंदिर विकास समिति के पदाधिकारीगण सर्वश्री रमेश प्रसाद सिंह, अरुण कुमार सिंह, पंकज कुमार, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
विधिवत उद्घाटन के बाद नवरंग डांस एकेडमी, आद्रा (प बंगाल) के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक शास्त्रीय, भक्ति व लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति की गई. महिषासुर मर्दिनी, हनुमान चालीसा, शिव तांडव, राजस्थानी लोकनृत्यों की बेहतरीन प्रस्तुति को देखकर इस समारोह को देखने के लिए बड़ी संख्या में उपस्थित महिला एवं पुरुष दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली. सोमवार को पटना की नाट्य संस्था ‘नाद’ द्वारा इस मंच पर “मृदंगिया” नाटक की प्रस्तुति की जाएगी.
Comments are closed.