बाढ़ : दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचे सांसद पप्पू यादव, 20 हजार रुपये की दी आर्थिक मदद
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में सोमवार की सुबह जाप पार्टी के संरक्षक एवं सांसद पप्पू यादव बाढ़ के जलगांव में दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के लिए पहुंचे. जहां उनके आने से पहले सैकड़ों कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे. दुष्कर्म पीड़िता से बात की और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया.साथी उनकी एक बेटी की शादी करने करवाने का भी निर्णय लिया. उन्होंने दुष्कर्म पीड़िता को 20 रुपये की आर्थिक मदद दी. पीड़िता ने उनके सामने अपनी सभी बातें रखी.
पप्पू यादव ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द स्पीड ट्राईल तरह फांसी की सजा होनी चाहिए और सरकार के पिडिता को सुरक्षा मुहैया कराए. साथ ही उनकी एक बेटी के अपने खर्च पर शादी कराने का भी निर्णय लिया और तुरंत फोन कर पदाधिकारियों को अपनी बातो से अवगत करवाया.
वहीं पिछले कुछ दिनों से बिहारी छात्रों और मजदूरों के साथ गुजरात और अन्य प्रदेशों में जारी हिंसात्मक कार्रवाई पर जाप संरक्षक और सांसद पप्पू यादव के तेवर तल्ख नजर आए. उन्होंने बिहारियों के साथ गुजरात और अन्य प्रदेशों में मे हो रहे अत्याचार पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कोई ठोस कदम नही उठाया तो हम हिंसा भले न करें पर अन्य प्रदेश के लोगों और खासकर गुजरातियों को बिहार में घुसने या रहने नही देंगे. हम बिहारियों का अपमान किसी सूरत में बर्दाश्त नही करेंगे.
Comments are closed.