बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को मोकामा विधायक अनंत सिंह ने बताया नुक्कड़ सभा
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/abTJBtwXTrg
बाढ़ में मंगलवार को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने नुक्कड़ सभा करार दिया है.
बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि मोकामा, बाढ़ और बैकुंठपुर में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम कोई बड़ी सभा नही बल्कि नुक्कड़ सभा थी. वहीं उन्होंने सभी विरोधियों पर जिला बनाने के लिए राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार विधानसभा में आएगी तो बाढ़ को जिला जरूर बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला और टाल योजना के नाम पर नीतीश कुमार राजनीति करते रहे हैं.
वहीं जल संसाधन मंत्री ललन सिंह पर अनंत सिंह ने कहा कि जहां भी काम हुआ है वहां लूटपाट हुई है. कहीं भी काम नहीं दिखता है और उन्होंने लोकसभा की जनता को ठगने का काम किया है. वहीं उनके कांग्रेस से टिकट के सवाल पर उन्होंने कहा कि चार सौ परसेंट कंफर्म है उनका टिकट. उन्होंने कहा कि जीत कर जाएंगे तो बाढ़ के लिए काम करेंगे. जनता के साथ रहेंगे. जनता का जो भी काम होगा वह हम करेंगे और उन्होंने कहा कि ललन सिंह का जमानत जब्त करा देंगे.
Comments are closed.