Abhi Bharat

बाढ़ : पेट्रोल और डीजल के दाम को बढ़ोतरी को लेकर राजद-कांग्रेस सहित कई दलों ने किया सड़क जाम, जाप ने ट्रेन रोका

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ में कांग्रेस राजद सहित कई दलों ने बंद का समर्थन किया. सोमवार सुबह 5:30 बजे से ही राजद समर्थकों ने जल गोविंद चौक पर जाम लगा दिया. वहीं दूसरी ओर जन अधिकार पार्टी ने 6 के आसपास बजे मोकामा सटल को प्लेटफार्म संख्या 3 पर रोक दिया. हालाकि प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद किसी तरह ट्रेन को खुलवाया गया.

वहीं राजद वामपंथी समर्थकों ने सवेरा चौक पर सड़क जाम लगा दिया. वही राजद समर्थकों ने बाढ के कचहरी में बस स्टैंड के पास सड़क जाम और आगजनी की. इस तरह से देखा जाए तो बाढ पूरी तरह से बंद से प्रभावित रहा। कई दलों ने रोड मार्च भी निकाला और दुकानदारों से अपील की और कहां की वह अपनी दुकान को बंद कर हमारी समर्थन करें.

राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना कहना है कि पेट्रोल डीजल और महंगाई बढ़ रही है. जिस पर केंद्र सरकार का कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है।जिससे गरीबों का जीना बेहाल हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करें। पेट्रोल और डीजल के दामों की बढ़ोतरी से गरीब किसानों को भी काफी प्रभावित किया है.

वहीं कांग्रेस राजद जाप और वामपंथियों एक सुर में मिलाकर बंद का समर्थन किया. जिसका प्रभाव बाढ़ में देखने को मिला. कहीं ट्रेन रुकी तो कहीं सड़क जाम हुआ. सभी ने केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया और जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल और घरेलू गैस की कीमत को कम करने को कहा।जाम को देखते हुए व्यापारियों ने भी अपनी दुकान बंद रखी है. पूरे सड़क पर सन्नाटा छा गया है कई प्राइवेट स्कूलों को आज बंद रखा गया है कई प्राइवेट स्कूलों में आज एग्जाम था उसे कैंसिल किया गया. जाम में वाहनों की लंबी कतारें लग गई जगह-जगह जाम रहने से आम जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया.

You might also like

Comments are closed.