बाढ़ : जुगाड़ गाड़ी पलटने से चार मजदूर घायल, एक पीएमसीएच रेफर

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/I3GOguEno-8
बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनकौरा गांव के पास जुगाड़ गाड़ी पलट जाने से एक चालक सहित तीन मजदूर घायल हो गए. घायल अवस्था में सभी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें एक मजदूर गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर हुआ.
बता दें कि शुक्रवार को जुगाड़ रिक्शा पलटने से दो मजदूर मामूली रूप से और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं चालक इलाज के दौरान भाग गया. मिली जानकारी के अनुसार सेंट्रिंग का का पटरा लेकर वापस मनकौरा से आ रहे थे. जुगाड़ गाड़ी एक पुल के पास चढ़ाने के क्रम में पलट गई.
घटना के बाद से स्थानीय लोगों की मदद से उसे अनुमंडल अस्पताल में पहुंचाया गया. जिसमें एक मजदूर टुनटुन कुमार जो विकास नगर का रहने वाला था, उसके सर के पीछे गंभीर चोट है. यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
Comments are closed.