बाढ़ : जागरण कार्यक्रम में फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत दो घायल

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/oQpT8jJpuzo
बाढ़ के चोंदी मोहल्ले में शनिवार की देर शाम को हो रहे जागरण कार्यक्रम में दो पक्षों के बीच तनातनी को लेकर फायरिंग शुरू हो गई. फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति घायल हो गए. जिनमे से एक व्यक्ति को गोली लगी है और दूसरा व्यक्ति जमकर पिटाई के कारण गंभीर हालत में है. दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को अपने नियंत्रण में ली. अभी नामी गायक का प्रोग्राम प्रारंभ में भी नहीं हुआ था कि दो पक्षों में मारपीट और गोली चल गई. दो पीएमसीएच रेफर में दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना में एक व्यक्ति ललन कुमार की मौत हो गई. वहीं दूसरा जख्मी गोपाल प्रसाद को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है.
फायरिंग के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है. संदिग्ध हमलावर होने के शक में एक व्यक्ति की पिटाई की गई है जो गंभीर रूप से अचेत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. जागरण कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. छानबीन चल रही है. वहीं घटना को लेकर दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
Comments are closed.