बाढ़ : किसान की गला रेतकर हत्या, खेत से मिली लाश
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में रविवार की सुबह करीब 8 बजे सालिमपुर थाना अन्तर्गत फोरलेन किनारे होटल आनंद के करीब 100 मीटर उत्तर खेत मे दवा छिड़काव करने जा रहे एक 32 वर्षीय किसान रंजीत उर्फ टुन्नी शर्मा को कुछ अपराधियों ने पेट मे चाकू मारकर घायल करने के उपरांत गला रेतकर शव को खेत मे छोड़कर फरार हो गए.
इस संदर्भ में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक रंजीत के दो छोटे छोटे बच्चे साहिल और रौनक हैं जिनकी उम्र करीब 10 और 7 वर्ष है. वहीं मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक रणविजय सिंह ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की सहायता राशि दी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सालिमपुर थाना के साथ बाढ़ एएसपी लिपि सिंह घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी.
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि मामले में संलिप्त अपराधियों की गतिविधियों को आसपास के होटलों में लगे सीसीटीवी के माध्यम से खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
Comments are closed.