बाढ़ : पाइपलाइन से पेट्रोलियम की चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/-Krb-6atHYQ
बाढ़ पुलिस ने सहायक पुलिस अधीक्षक लीपि सिंह के नेतृत्व में छापेमारी कर अथमलगोला के बुजुर्ग गांव से पैट्रोलियम पाइपलाइन से चोरी करने वाले अपराधी शंभू यादव को पकड़ा है. शंभू यादव फतुहा का रहने वाला है. उससे पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने इस मामले में फरार पेट्रोल माफिया के दूसरे मेंबर जनार्दन यादव को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी की है. एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि शीघ्र ही फरार अपराधी को पकड़ लिया जाएगा. वहीं इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों को भी पकड़ने के लिए कई थाने की टीम को लगाया गया है.
गुरुवार को एएसपी लिपि सिंह ने कहा कि सभी अपराधी 6 नवंबर से 17 नवंबर के बीच 10से 12 पेट्रोलियम पाइपलाइन से पेट्रोल की चोरी करते थे और ड्रम में भरते थे. पेट्रोलियम अधिकारी ने इसकी शिकायत की. जिसके बाद जांच के दौरान पता चला कि चंदा गांव के पास पेट्रोलियम की चोरी हो रही है. जिसके बाद कई थानों की पुलिस छापेमारी कर दो अपराधी को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा.
Comments are closed.