बाढ़ : कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण हुई मैट्रिक की परीक्षा
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/W9Md5GqbcuI
बाढ़ अनुमंडल में गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हुई.
बता दें कि अनुमंडल में मैट्रिक परीक्षा के कुल सात केंद्र बनाए गए हैं, जिनपर शांतिप्रिय ढंग से परीक्षा ली गयी. अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी अपने सशस्त्र बल के साथ परीक्षा केंद्रों के कई नजर बनाए रहें. पहले दिन करीब 8000 विद्यार्थी शामिल हुए. वहीं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन करने हेतु प्रशासन द्वारा 14 पेट्रोलिंग पार्टी तीन उड़न दस्ता सहित कई पुलिसकर्मी तैनात किया गया है. वहीं प्रशासन द्वारा 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू कर दिया गया है.
गौरतलब है कि आज से शुरू होने वाले मैट्रिक परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. दूरदराज गांव से काफी संख्या में छात्राएं एग्जाम देने के लिए बाढ़ अनुमंडल के सातों सेंटर पर पहुंचे हैं. वही कल से ही छात्राओं की बाढ़ में भीड़ देखी जा रही है. कल से ही छात्रा दूरदराज वाले छात्राएं बाढ़ में अलग-अलग जगहों पर रहकर एग्जाम दे रहे हैं.
Comments are closed.