बाढ़ : भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोग घर के बाहर निकलें
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बिहार की राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप की वजह से कई जगहों पर अफरा-तफरी की स्थिति हो गयी. लोग अपने घरों से निकलकर भागने लगे. भूकंप का यह झटका सुबह दस बजकर 20 मिनट के आसपास पर महसूस किया गया.
उधर, पटना से सटे इलाके बाढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके आने से लोग बाहर निकलने लगे. हालांकि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर काफी कम आंकी गयी. जिस कारण झटका काफी कम था. कई लोगों को भूकम्प का एहसास महसूस नहीं हो सका.
वहीं भूकंप का झटका तेज नहीं था. इसीलिए किसी भी अनहोनी या कोई हताहत की खबर नहीं है.
Comments are closed.