बाढ़ : ई कामर्स के विरोध में दवा व्यवसायियों ने बंद रखी दुकानें

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ एवं बख्तियारपुर में ऑनलाईन दवा खरीद के विरोध में दवा व्यवसायियों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रख विरोध जताया.
व्यवसाई संघ के द्वारा पूरे देश में बुलाए गए एकदिवसीय बंद का खासा असर बाढ़ एवं बख्तियारपुर में भी देखने को मिला. बाढ़ के स्टेशन रोड,कचहरी बाजार एवं बख्तियारपुर बाजार इलाके के सारे दवा दुकान बंद रहे. इस दौरान दवा दुकान संघ के सचिव राज कुमार राजू का साफ तौर पर कहना है कि यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानी तो उनका आंदोलन और भी तीव्र होगा. भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल तक की जा सकती है.
इस दौरान दवा व्यवसायियों ने एकजुटता दिखाते हुए सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध किया है. इ-फार्मेसी को लेकर दवा दुकानदारों में काफी आक्रोश है. वहीं दवा सुखाने बन्द रहने मरीजों और बीमार लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दवा खरीदने के लिए लोग दिन भर इधर उधर भटकते रहें.
Comments are closed.