बाढ़ : अनुमंडल अस्पताल में प्रसव पीड़िता की मौत, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/Oi2xKT5XCi4
बाढ़ में मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल में एक प्रसव पीड़ित की मौत हो गयी. वहीं परिजनों ने इलाज ठीक से नहीं करने के चलते महिला की मौत होना बताया.
बताया जाता है कि बाढ़ थाना के अंतर्गत एकडंगा गांव की एक महिला को प्रसव के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां बच्चा के जन्म के बाद महिला की हालत बिगड़ गयी. जिसपर अस्पताल द्वारा आनन-फानन में पटना ले जाने के लिए रेफर किया गया. वहीं एंबुलेंस लाने के दौरान महिला की मौत हो गयी.
महिला के पति पप्पू पासवान ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया. महिला गनौरी देवी लगभग 40 वर्ष की थी. महिला गनौरी देवी की दो लड़का और तीन लड़की है। वही गनौरी देवी की मृत्यु हो जाने के बाद उसके बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था. पति पप्पू पासवान ने कहा कि सुबह 6 बजे बच्चे को जन्म देकर महिला काफी स्वास्थ्य थी. अचानक दोपहर को तबीयत बिगड़ने के बाद उसे हॉस्पिटल से एंबुलेंस लाने के लिए कहा गया. वह एंबुलेंस लाने गया और जब वापस आया तो गनौरी देवी की मृत्यु हो चुकी थी. पप्पू पासवान ने अनुमंडल अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया.
Comments are closed.