बाढ़ : सात निश्चय योजना के अंतर्गत बन रहे नाले में गिरकर ढ़ाई वर्षीय बच्चे की मौत
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में एक ढ़ाई वर्षीय बालक की एक नाले में डूब जाने से मौत हो गई. घटना बाढ़ थाना इलाके की है. वहीं बालक की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
बताया जाता है कि बालक शिवम कुमार अपने घर के पास खेल रहा था. इसी दौरान सात निश्चय योजना के अंतर्गत बन रहे नाले में गिर जाने के बाद शिवम कुमार को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
मृत्त बच्चे के पड़ोसी ने बताया कि शिवम कुमार घर के बगल में खेल रहा था. इसी दौरान सात निश्चय योजना के अंतर्गत बंद है नाले में गिरने से शिवम कुमार की मौत हो गई. वहीं सभी परिवार पोस्टमार्टम नहीं करने के बाद पर अड़े हुए थे और प्रशासन पोस्टमार्टम कराना चाह रहा था. काफी घंटों तक अनुमंडल अस्पताल में परिजनों का हंगामा चलता रहा.
Comments are closed.