Abhi Bharat

बाढ़ : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/88xj4uZEOP8

बाढ़ थाना क्षेत्र के ललितपुर गांव में एक 10 वर्षीय बालक बादल कुमार की एक झोलाछाप डॉक्टर के गलत दवा देने से मौत हो गई.

परिजनों का आरोप है 10 वर्षीय बालक अपनी नानी घर हॉस्टल से आया हुआ था. आज सुबह व खेल रहा था अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे गांव के एक डॉक्टर से दिखाया गया. गांव के डॉक्टर को दिखाने के बाद उसकी तबीयत और बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे तुरंत अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बादल कुमार के मामा का कहना है कि झोला छाप डॉक्टर के कारण बादल कुमार की मौत हो गई. मौत के बाद पूरे गांव में छाया हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक बादल कुमार का घर ललितपुर है. जबकि उसका दादी घर मिल्की पर है. वहीं बादल कुमार के मामा ने पुलिस में आकर शिकायत की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

You might also like

Comments are closed.