बाढ़ : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में शनिवार की सुबह सब्जी मंडी जा रहे 62 वर्षीय वृद्ध मोहम्मद नैमतुल्लाह की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई. मोहम्मद नैमहतुल्लाह बाढ़ के वार्ड नंबर 12 सलेमपुर मोहल्ला के रहने वाले थे. मोहम्मद नेमतुल्लाह घर में कमाने वाले मात्र एक व्यक्ति थे. इनके पीछे लगभग सात बेटे और बेटियां हैं. जैसे ही इसकी सूचना परिवार वालों को मिली परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे मोहल्ले में दु:ख का माहौल हो गया है.
एबीवीपी के कार्यकर्ता आज चलो कैंपस की ओर साइकिल यात्रा के दौरान उन्हें मोहम्मद नेमतुल्लाह एनएच 31 के किनारे घायल अवस्था में मिले. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मानवता का परिचय देते हुए घायल व्यक्ति को तुरंत अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
सूत्रों की मानें तो घायल व्यक्ति को लाने में देर हो जाने के कारण मोहम्मद नैहमतुल्लाह की मौत हो गई. मोहम्मद नैमतुल्लाह के सर में गंभीर चोट लगे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अनुमंडल में आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में लग गई. वहीं वार्ड नंबर 12 के वार्ड पार्षद मंजू देवी के पति राजू तेली और वार्ड नंबर 3 के वार्ड पार्षद मोहम्मद मुख्तार आलम ने आकर परिवार वालों को हर संभव मदद एवं सांत्वना दी.
Comments are closed.