Abhi Bharat

बाढ़ : दूसरे की भूमि पर अवैध कब्जा जमाने के लिए दबंगो ने कराया मंदिर का निर्माण

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/YkC_hleNWxY

दुसरो की जमीन पर अवैध तरीके से जमीन कब्जा जमाने को लेकर भू-माफियाओं के पहले भी नए-नए तरीके सामने आते रहे हैं. इस क्रम में बाढ़ में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. बाढ़ के दयाचक मोहल्ले में दूसरे की जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से दबंगों ने बजरंगबली का सीमेंटेड प्रतिमा लाकर जमीन पर रख दिया.

बता दें कि लोगों के रिहायशी इलाके में जमीन कब्जा करने के लिए दबंग इस नीति के तहत, अब कई जमीनों पर बजरंगबली और भगवान की प्रतिमा लगाकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं. यह नया प्रयास आस्था से जुड़ा है इसलिए प्रशासन भी फूँक-फूँक कर कदम रख रहा है ताकि कोई धार्मिक उन्माद भू-माफियाओं के द्वारा ना फैलाया जा सके और पीड़ित की जमीन भी उसे वापस मिल जाय.

वहीं जमीन माफियाओं के द्वारा कब्जे किये गए जमीन पर एक मंदिर का निर्माण भी लगभग पूरा हो चुका है. जिसमे भू-माफिया की मंशा हनुमान जी की उस प्रतिमा को स्थापित करने की है. वहीं हनुमान की प्रतिमा रखने से आसपास के लोगों की देखने की भीड़ जमा हो गई.

You might also like

Comments are closed.