बाढ़ : शराब तस्करी पर रोक लगाने को लेकर पुलिस और जीआरपी ने की समन्वय बैठक
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/WB4868zg_LM
बाढ़ रेलवे स्टेशन के गेस्ट रूम में मंगलवार को दर्जनों थानेदार रेल और स्थानीय पुलिस की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें कई विषयों पर चर्चा की गई. इसकी खास विषय शराब को लेकर थी. जिसमें निर्णय लिया गया कि रेलवे पुलिस ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलजुल कर शराब माफिया का कमर तोड़ने का प्रयास करेगी.
बैठक में कई प्रमुख जगहों पर चिन्हित किया गया और वहां पर गस्ती तेज करने का विचार विमर्श किया गया. वहीं बाढ़ रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा चालक से अवैध रूप से अपील की जा रही कई राशि को को जब्त किया गया. ट्रेन में हो रही शराब तस्करी में शराब तस्करों को रोक लगा लगाने के लिए प्लान तैयार किया गया.
वहीं रेल डीएसपी भगवान दास गुप्ता ने कहा कि मीटिंग सफल रहे सभी सभी थानेदार को दिशा निर्देश दे दिया गया है. जबकि बाढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लिपि सिंह ने कहा कि झारखंड से काफी तस्कर शराब लेकर आते हैं. जिसे रोकने के लिए स्थानीय पुलिस और रेल पुलिस में समन्वय बैठक की गई है.
Comments are closed.