Abhi Bharat

बाढ़ : बिहारी बीघा में हुआ जल संसाधन मंत्री का नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/7qLFAcRx8Uo

बाढ़ में मंगलवार को पंडारक प्रखंड के बिहारी बिगहा गांव में जल संसाधन मंत्री ललन सिंह का नागरिक अभिनंदन किया गया. इस दौरान ललन सिंह को पगड़ी पहनाकर और बड़ा माला पहनाकर सम्मानित किया गया.वहीं मंत्री ललन सिंह ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. साथ साथ कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया.

अपने भाषण के दौरान मंत्री ललन सिंह ने नीतीश कुमार द्वारा किए गए विकास कार्यों की भी चर्चा की और लोगों से अपील की कि लोकसभा चुनाव में मत देख कर विजय बनावे. वहीं उन्होंने सड़क पानी बिजली और बत्ती को लेकर अपने भाषण में विकास की बात की और कहा कि 15 साल पहले अच्छी सड़कें कहीं कहीं और बिजली लगभग 1 से डेढ़ घंटा रहा करती थी, परंतु 13 साल में विकास दिख रहा है और बिजली 22 घंटे रह रही है और सड़क गांव गांव तक बन चुके हैं.

मौके पर विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, एमएलसी नीरज कुमार, एमएलसी संजय कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर सियाराम सिंह समेत कई स्थानीय नेता मंच पर मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.