Abhi Bharat

बाढ़ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास एवं उद्घाटन

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/qmsjBNxrDJQ

बाढ़ के अगवानपुर कृषि विज्ञान केंद्र के ग्राउंड में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया.

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के पहुंचते ही उनके समर्थको ने खूब नारे लगाए. वहीं नीतीश कुमार को माला और मोमेंटो देकर स्वागत किया गया. इस दौरान जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह एवं बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित कई नेतागण मंच पर मौजूद रहें.

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ से हमारा विशेष लगाव है. हम यहां से पांच बार सांसद बने हैं और बाढ़ से जीत के ही देश में हमारी पहचान बनी और हम से जो बन पड़ा बाढ़ के लिए हमने किया. वहीं उन्होंने कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया और अगवानपुर गांव के लिए भी कई योजनाएं दी.कई सड़क जो जर्जर स्थिति में है उसका भी निर्माण के लिए फंड दिया. वहीं बाढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी आईएएस और आईपीएस की बहुत कमी है, जिसके कारण जिला नहीं बन रहा है. उन्होंने कहा कि अगर किसी अनुमंडल को जिला बनाएंगे तो सबसे पहले बाढ़ को ही बनाएंगे.

You might also like

Comments are closed.