बाढ़ : रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं सहित चार घायल
भारती कुमारी ‘पिंकू’
बाढ़ के अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव में सोमवार को दो पक्षों में रास्ता विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई. जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए. दोनों घायल महिलाओं को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र अथमलगोला ले जाया गया. जहां से उन्हें बाढ़ अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि राधे सिंह और वशिष्ठ सिंह आपस में फ़रिकदार हैं. दोनों का घर दिवाल आपस में सटा हुआ है. आने जाने के लिए रास्ता मांग रहे राधे सिंह का कई दिनों से विवाद चल रहा था. कल रात को राधे सिंह व वशिष्ठ सिंह में कहासुनी हुई और मारपीट हुई. जिसकी सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर राधे सिंह और चंदन सिंह सिंह को पूछताछ के लिए थाने लाई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया. रात में लड़ाई होने के बाद फिर सुबह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें सुशीला देवी व पूजा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत प्राथमिक उपचार केंद्र अथमलगोला लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है। वही पूजा देवी के हाथ में गंभीर चोट और सुशीला देवी के कमर में गंभीर चोट है.
वहीं थाना प्रभारी उत्तम कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से पूछा चल रही है. अभी दोनों पक्ष में किसी पक्षी भी लिखित आवेदन नहीं दिया है. दोनों पक्ष के एक-एक लोगों को इलाज करवाने के बाद पूछताछ के लिए थाने में बिठाया गया है.
Comments are closed.