बाढ़ : एएसपी लिपि सिंह ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने को निकाला उपाय, 14 जगहों पर होगी पुलिस बल की तैनाती
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
https://youtu.be/RMyb5eC4FlA
बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बरकरार रखने तथा जाम से लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. एएसपी लिपि सिंह के निर्देश पर स्थाई पोस्ट पर जवानों, होमगार्ड्स और चौकीदारों की तैनाती की गई है.
बता दें कि अनुमंडल के पांच थाना क्षेत्रों में 14 जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. पुलिस जवानों के अलावा चौकीदार और होमगार्ड को भी ट्रैफिक संचालन में लगाने का आदेश सम्बंधित थानाध्यक्ष को दिया गया है. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में एक, अथमलगोला थाना क्षेत्र में दो, बाढ़ थाना क्षेत्र में पांच, मोकामा थाना क्षेत्र में तीन और हाथीदह थाना क्षेत्र में तीन जगहों पर पुलिस जवान, होमगार्ड और चौकीदारों की तैनाती की जाएगी.
प्रायोगिक तौर पर यातायात संचालन के लिए यह फैसला लिया गया है. हर 2 घंटे पर संबंधित थानाध्यक्ष को अपने थाना क्षेत्र में तैनात जवानों, होमगार्डों और चौकीदारों की रिपोर्ट देनी होगी. ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए तैनात किए गए जवानों होम गार्डों और चौकीदारों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित जगहों पर तैनात करने का आदेश सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया है.
Comments are closed.