बाढ़ : एएसपी लिपि सिंह ने बालू माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध तरीके से खनन करते 14 लोगों को किया गिरफ्तार
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में लेडी सिंघम के रूप में मशहूर एएसपी लिपि सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां बख्तियारपुर के गंगा घाटों पर अवैध बालू खनन करते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बालू लदी सात ट्रैक्टरों समेत एक पोकलेन, एक जेसीबी, एक मोटरसाइकिल और दो हाईवा गाड़ियों को भी जब्त किया है.
बताया जाता है कि एएसपी लिपि सिंह को अवैध रूप से बालू खनन किये जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद उन्होंने पुलिस बलों के साथ स्वयं छापेमारी की और अवैध तरीके से बालू खनन कर रहे 14 लोगों को धर दबोचा.
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि खनन कार्य में लिप्त लोगों के पास अनुमति पत्र नहीं था. सालिमपुर थाना को बुलाकर हिरासत में लिए गए लोगों और जब्त वाहनों को उनके हवाले किया गया है. सालिमपुर थाना को सबों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि उनके सुरक्षा गार्डों और गोरखा जवानों ने भाग रहे लोगो को खदेड़ कर पकड़ा.
Comments are closed.