बाढ़ : एएसपी लिपि सिंह ने मरांची के गंगा घाटों पर की छापेमारी, अवैध खनन के आरोप में एक पोकलेन व चार ट्रैक्टर जब्त
भारती कुमारी
बाढ़ में सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह द्वारा मरांची के गंगा घाटों पर अवैध खनन की शिकायत मिलने के बाद छापामारी की गई. राजेंद्र पुल से महज 500 से 600 मीटर की दूरी पर ही अवैध खनन का खेल चल रहा था.
बता दें कि की एएसपी को पर्यावरणीय नियमों का भी उल्लंघन किए जाने की शिकायत मिली थी. एएसपी द्वारा मरांची के गंगा घाट पर छापामारी के दौरान खनन कार्य में लगे मजदूरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उनके बयान के आधार पर खनन माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है. मजदूरों को नोटिस देकर छोड़ दिया जाएगा जबकि खनन माफियाओं की पहचान कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है.
गरीब मजदूरों को छोड़ने का आदेश दिया गया है. एएसपी की कार्रवाई के दौरान एक पोकलेन और चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. खनन कार्य में मरांची, हाथीदह और दरियापुर के खनन माफियाओं की भूमिका उजागर हुई है.
Comments are closed.