बाढ़ : एएसपी लिपि सिंह ने की छापेमारी कर दो कुख्यतों को किया गिरफ्तार

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में घोसवरी थाना क्षेत्र के तारतर गांव में अपराधियों के जमावड़े की सूचना पर एएसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कर कुख्यात अपराधकर्मी मौली यादव और उसके सहकर्मी अवधेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. दोनों पुराने अपराधी रहे हैं और हत्याकांड में फरार रहे थे.
बता दें कि मौली यादव और अवधेश यादव के गांव आने की सूचना पर तारतर गांव में खुद एएसपी ने छापामारी की. छापामारी के दौरान दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इसी दौरान एक दूसरे अपराधी टिंकू यादव की भी गिरफ्तारी हुई है. टिंकू यादव के पास से एक देसी कट्टा और पांच गोलियां मिली हैं.
गौरतलब है कि मौली यादव इलाके का कुख्यात अपराधी रहा है तथा मोकामा टाल के इलाके में उसका आतंक था. कई मामलों में वांछित मौली यादव चर्चित रोडरेज मामले का भी अभियुक्त था. 7 सितंबर 2016 को बाइक को साइड देने के सवाल पर मोर निवासी सनी उर्फ कन्हाई की हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड में मौली यादव और अवधेश यादव की भी भूमिका थी.मौली यादव के बेटे के साथ मोर के कुछ लड़कों का विवाद हुआ था.
बाइक को साइड नहीं दिए जाने के कारण हुए विवाद में सनी की हत्या की गई थी. 7 सितंबर 2016 से मौली यादव लगातार फरार चल रहा था. मौली यादव की गिरफ्तारी मोकामा थाना कांड संख्या 161/16 में की गई है. पूछताछ में दूसरे अपराधियों के नाम भी बताए हैं. मौली यादव के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का निर्देश मोकामा और घोसवरी थाना को दिया गया है.
Comments are closed.