Abhi Bharat

बाढ़ : चर्चित दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों व गवाहों की सुरक्षा का एएसपी लिपि सिंह ने दिया आश्वासन

ब्रजकिशोर -पिंकू’

https://youtu.be/YgI5aW_6cxk

बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह सोमवार को लेडी सिंघम के अंदाज में दिखी. जहां उन्होंने घोसवरी थाना के गोसाई गांव में हुए चर्चित दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों और गवाहों के घर पहुंच को उनकी सुरक्षा का आश्वासन दिया वहीं गवाहों को धमकाने वाले दबंग आरोपित के घर जाकर उन्हें दुबारा ऐसी गलती नहीं करने की नसीहत भी दी.

बता दें कि सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी सरगना दिवाकर यादव द्वारा दोहरे हत्याकांड के पीड़ितों और गवाहों को धमकियां दी जा रही है. गवाहों को अपने पक्ष में गवाही दिलाने के लिए धमकी देने की शिकायत मिलने के बाद आज गोसाईगांव पहुंची पीड़ितों से उन्होंने मुलाकात की और गवाहों को हरसंभव सुरक्षा का आश्वासन दिया. वहीं उन्होंने घोसवरी थानाध्यक्ष को भी गवाहों की मुकम्मल सुरक्षा सुनिश्चित करने और पुलिस अभिरक्षा में गवाहों को बाढ़ न्यायालय ले जाकर गवाही कराने का निर्देश दिया. एएसपी ने पीड़ित परिजनों को हरसंभव सुरक्षा और मदद का भी आश्वासन दिया है.

गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले चर्चित अपराधी दिवाकर यादव ने अपने ही गांव के दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. जिसे कुछ दिनों पहले ही एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है, लेकिन उसके घरवालों और आदमियों द्वारा अब गवाहों को धमकाया जा रहा है.

You might also like

Comments are closed.