Abhi Bharat

बाढ़ : गैस के दामो में वृद्धि से नाराज महिलाओं ने सिलेंडर को गंगा नदी में फेंक किया प्रदर्शन

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

बाढ़ के अथमलगोला प्रखंड के सबनीमा गांव के सामने गंगा पर बने पुल के ऊपर बहुत सारी घरेलू कामकाजी महिलाओं ने गैस सिलेंडर के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि के खिलाफ केंद्र सरकार पर हल्ला बोला. विरोध स्वरूप महिलाओं ने राजद नेत्री के नेतृत्व में सिलेंडर को गंगा में प्रवाहित किया.

मधु सिंह ने साथ ही कहा कि सरकार का महिलाओं के प्रति चलाए गए कार्यक्रम ढकोसला मात्र हैं. देश की आधी आबादी महिलाओं की है लेकिन उनकी भावनाओं का ख्याल नहीं रखा गया है. सरकार ने दबाव में दिखावा के लिए पेट्रोल और डीजल का नाम तो कमी कर दिया. लेकिन महिलाएं इस समस्या से नित्य दिन दो चार हो रही हैं, यानी गैस के बढ़ते हुए कीमत से. इसके विषय में सरकार ने सोचना भी उचित नहीं समझा. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि सिलेंडर के दामों में अविलंब कमी की जाए वरना देश की आधी आबादी आगामी चुनाव में उन्हें अपनी ताकत का एहसास जरूर कराएगी.

इस दौरान उनके साथ चीकू सिंह, राम नरेश प्रसाद राही जी, मिथिलेश प्रसाद यादव उर्फ मीते भैया, बादशाह खान, मनीष यादव, राकेश मिश्रा और सैंकड़ों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.