बाढ़ : चुनावी दौरे पर निकले अनंत सिंह का कार्यकर्त्ताओं ने किया स्वागत

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में मोकामा विधायक अनंत सिंह का चुनावी दौरा शुरू हो गया है. बुधवार को उन्होने अनुमंडल के कई गांवों का दौरा किया. वहीं अगवानपुर पहुंचने पर उनके समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया और छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.
बता दें कि अनंत सिंह मुंगेर लोकसभा के संभावित उम्मीदवार हैं. मोकामा विधायक अनंत सिंह के अगवानपुर के बाद कई गांवों का दौरा किया और हाथ जोड़कर वोट भी मांगे. अनंत सिंह के गांव पहुंचते ही उनके समर्थक जमकर नारेबाजी करते थे. कई मोटरसाइकिल और वाहनो के साथ अनंत सिंह का काफिला कई गांवों का दौरा किया.
वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि टाल क्षेत्र में कोई हमारा वोट नही तोड़ेगा बल्कि हम सभी का वोट तोड़ देंगे. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपना मत हमारे पक्ष में करेंगे.
Comments are closed.