बाढ़ : महिला से दुष्कर्म की घटना के विरोध में सभी संगठनों ने निकाला जनाक्रोश मार्च
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ के सभी सामाजिक संगठन, गैर राजनीतिक संगठन, राजनीतिक संगठन सहित छात्र संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल ने मिलकर जलगोविंद में हुई घटना को लेकर जन आक्रोश मार्च निकाला. यह आक्रोश मार्च अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय तक गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाढ़ के युवाओं बुजुर्ग एवं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.
बता दें कि आक्रोश मार्च 10 बजे के आसपास निकला और 12 बजे जाकर अनुमंडल अधिकारी के कार्यालय में जाकर समाप्त हुआ. सभी लोगों ने बाढ़ प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों को फांसी देने की मांग की. आक्रोश मार्च में सभी अलग अलग बैनर और पोस्टर लिए हुए एनएच 31 के रास्ते से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. वहां पर भी प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अनुमंडल कार्यालय के पास आक्रोश मार्च समाप्त हुआ जहां पर कई लोगों ने अपना वक्तव्य रखा. जन आक्रोश मार्च का आयोजन अमित कुमार ने कहा कि सभी दल को एक साथ लाकर दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाना ही एकमात्र मकसद है.
वहीं अनुमंडल पदाधिकारी सज्जन आर ने कहा कि सभी राजनीतिक दल साथ आकर आए और यह जो घटना हुई है, यह घोर अपराध है. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्पीड ट्राइल के तहत सजा दिलाने का काम कर रही है. अभी त्यौहार का मौसम है. सभी जगह इस बार प्रशासन चुस्त और दुरुस्त रहेगा. सीसीटीवी कैमरा भी लगाए जाएंगे. यह जो भी घटना हुई है या काफी निंदनीय है.
Comments are closed.