बाढ़ : दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
भारती कुमारी ‘पिंकू’
https://youtu.be/5FyRlwAA5Kg
बाढ़ में सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के नेतृत्व में दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है. पुलिस की छापामारी में दो हथियार भी बरामद हुये हैं.
बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि टाल इलाके के गजानंद पांडेय के बाढ़ स्थित आवास पर टाल के कुछ अपराधकर्मी और फरार वारंटी आए हुए हैं. इसी सूचना पर बाढ़ थाने के दयाचक स्थित गजानंद पांडेय के आवास पर छापामारी हुई. अपराधी पुलिस की छापामारी से पहले भाग निकले थे, लेकिन वहां से दो हथियार और गोलियां बरामद हुई.
वहीं गजानंद पांडेय जो खुद दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त है, को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उसके खिलाफ भदौर थाना कांड संख्या 60/ 2015 में चार्जशीट दायर कर चुकी है. पिछले विधानसभा चुनाव के दूसरे दिन भदौर थाना क्षेत्र के बकावां गांव में जवाहर सिंह और प्रेम सिंह की हत्या कर दी गई थी. परिजनों द्वारा राजनीतिक रंजिश में हत्या का आरोप लगाया गया था. गजानंद पांडेय उस दोहरे हत्याकांड का अभियुक्त है. उस मामले में फिलहाल वह जमानत पर है.
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि इस चुनाव में उसकी गतिविधियों को लेकर कई तरह की शिकायतें मिली थी. बकावां और आसपास के गांवों में लोगों को धमकाने की शिकायतें भी लगातार मिल रही थीं. दयाचक स्थित गजानंद पांडेय के घर आए अपराधियों के बारे में पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.