Abhi Bharat

बाढ़ : अभाविप कार्यकर्त्ताओं ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी का फूंका पुतला

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/_UYxiHHKUnM

बाढ़ में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार की देर रात हुई पुलिस छापामारी के विरोध में मुख्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि अभाविप के कार्यकर्ताओ ने कॉलेज गेट से नारेबाजी करते हुए हॉस्पिटल चौक पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए नीतीश कुमार और सुशील मोदी का पुतला दहन किया. अभाविप कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार और सुशील मोदी पर सत्ता का इस्तंमाल कर पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ में एबीवीपी के छात्रों पर फर्जी मुकदमा करा कर एबीवीपी प्रांत कार्यालय में छापा मरवाने का आरोप लगाया. इसके अलावा धनबल और बाहुबल के माध्यम से छात्रों के अंदर भय पैदा करा कर छात्र संघ में जीत के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने के खिलाफ छात्रों ने आक्रोश व्यक्त किया.

इस दौरान छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार की मिलीभगत से रात के 2:00 बजे छापेमारी की गई है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. इसके पूर्व कभी इस तरह की करवाई का कोई इतिहास नहीं है. वहीं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुरली मनोहर मंजुल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस तरह की निंदनीय कार्रवाई बर्दाश्त नहीं करेगी. आने वाले समय में सरकार के खिलाफ उग्र छात्र आंदोलन की शुरुआत होगी. सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की मिलीभगत से छापेमारी हुई है. कॉलेज उपाध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि सत्ता का प्रयोग कर ही जदयू पटना विवि में हो रहे छात्र संघ चुनाव में अपने छात्र नेताओं को नहीं जीता पाएगा.

इस मौके पर सौरव कुमार, नीतीश कुमार, आशिष सोलंकी, राधे भाई, रोहित कुमार, अंशु कुमार, रौशन कुमार, अभिषेक कुमार, मणिभ कुमार, सूरज कुमार, आकाश भारद्वाज, अंकित कुमार, ऋषि कुमार, गोविंद कुमार, दीपक कुमार, टुनटुन कुमार, अविनाश कुमार राजा, सचिन कुमार, नीरज कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.

You might also like

Comments are closed.