बाढ़ : अलखनाथ घाट पर स्नान करने के दौरान एक किशोर डूबा, शव की खोजबीन जारी
ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
बाढ़ में सोमवार की सुबह विश्वकर्मा पूजा को लेकर स्नान करने आए किशोर अलखनाथ घाट में डूब गया. किशोर सुबह गंगा स्नान करने के लिए आया था. उसे डूबते देख कुछ लोगों ने बचाने की भी कोशिश की लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और वह डूब गया.
किशोर के डूब जाने के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. शव की खोज जारी है. कई नाविकों को खोज में लगाया गया है. अभी गंगा नदी का पानी अत्यधिक बढ़ जाने के कारण और धारा तेज चलने के कारण शव की खोज में काफी समय लग रहा है. वही डूबने की खबर पहुंचते ही बाढ सीओ शिवजी सिंह और बाढ थाना प्रभारी अबरार अहमद खान मौके पर पहुंचकर शव की खोजबीन में लगे. लेकिन खबर लिखने तक शव की खोज नहीं की जा सकी है.
बताया जा रहा है कि डूबने वाले बालक का नाम राजु कुमार जो कि बुढनीचक रहने वाला है. आज सुबह उमानाथ घाट पर स्नान करने के लिए आए थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. जैसे ही हादसा की खबर पूरे गांव में पहुंची पूरा गांव में सन्नाटा छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Comments are closed.