पटना : राजकीय समारोह के रूप में मनाई गई बाबा साहेब की पुण्यतिथि, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण
अभिषेक श्रीवास्तव
पटना में गुरुवार को संविधान रचयिता डॉ भीमराव अम्बेदकर की पुण्यतिथि के अवसर पर पटना हाई कोर्ट के निकट डॉ भीमराव अम्बेदकर प्रतिमा प्रांगण में महापरिनिर्वाण दिवस आयोजित किया गया.
राजकीय समारोह के रूप में मनाए जा रहे इस कार्यक्रम में राज्यपाल लालजी टंडन एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने भजन, कीर्तन के साथ डॉ भीमराव अम्बेदकर की जीवनी पर आधारित गीता का गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव, सदस्य राज्य खाद्य आयोग नन्द किशोर कुशवाहा सहित अनेकों सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिकां ने डॉ भीमराव अम्बेदकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
Comments are closed.