Abhi Bharat

पटना : पंचायती राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु मंत्रिपरिषद द्वारा कुल 12578 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति

अभिषेक श्रीवास्तव (प्रधान संपादक)

पटना में मंगलवार को राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए 12578 पदों पर नियुक्ति करने की स्वीकृति प्रदान की. इसके अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कार्यपालक सहायक उपलब्ध कराया जाएगा.

बता दें कि कार्यपालक सहायक जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तर पर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के संधारित पैनल से उपलब्ध कराया जाएगा. ये कार्यपालक सहायक कम्प्यूटर और इन्टरनेट सुविधा के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्य करेगें. इस व्यवस्था से ग्राम पंचायतों के कार्यालयों में, सरकारी कार्यालयों में कार्यरत हो सकेंगे. सरकार द्वारा हर 4 ग्राम पंचायत पर 1 कनीय अभियंता की दर से कुल 2096 कनीय अभियंताओं की संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के क्रियान्वयन को अत्यधिक तेजी मिलेगी. साथ ही साथ कार्य की गुणवत्ता में अमूल-चुल सुधार हो सकेगा. पंचायती राज संस्थाओं के वित्तीय नियंत्रण को सुदृढ़ करने के लिए हर पंचायत पर एक-एक की दर से कुल 2096 लेखापाल सह तकनीकी सहायक की संविदा पर नियुक्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इससे पंचायती राज संस्थाओं के लेखों का समुचित रख-रखाव हो सकेगा. साथ ही साथ वित्तीय नियंत्रण हो सकेगा.

प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग द्वारा बताया गया कि इन सभी पदों पर अगले सौ दिनों के अंदर चयन प्रक्रिया पूर्ण करने की योजना बनायी गयी है. कनीय अभियंता एवं लेखापाल के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह प्राप्त किए जायेगें. इन सभी नियुक्तियों में सरकार के आदर्श रोस्टर का अनुपालन किया जाएगा.

You might also like

Comments are closed.