पटना : आंगनबाड़ी सेविकाओं और पुलिस के बीच झड़प

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’
पटना में मंगलवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. घटना डाकबंगला चौराहा की है जहां आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन को रोकने गई पुलिस और आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच झड़प हो गई.
बता दें राजधानी में देश के सभी ट्रेड यूनियन के बैनर तले बिहार सरकार के खिलाफ आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका और रसोइया संघ के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सडकों पर उतरे कार्यकर्ताओं ने पटना के डाकबंगला चौराहे को जाम कर दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोक गीत के माध्यम से नीतीश सरकार के खिलाफ आंगनबाड़ी सेविका- सहायिकाओं ने डाकबंगला चौराहा पर प्रदर्शन किया
Comments are closed.